केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) लॉयन्स क्लब केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन 91 रोगियों के लेंस प्रत्यारोपित किए गए। क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग ने बताया कि शिविर के दौरान सोमवार को चिकित्सकों की टीम ने डीडी नेत्र चिकित्सालय कोटा में 91 रोगियों के ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपित किए। शेष रहे रोगियों को मंगलवार को कोटा ले जाया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष एस. एन. न्याती, सचिव निरंजन चौधरी, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. बृजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष जगदीश फतहपुरिया एवं प्रोजेक्ट सर्विस चेयरर्सन मुरारी गर्ग समेत अन्य सदस्यों ने रोगियों को फल वितरित किए तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी। शिविर में भर्ती रोगियों को लेंस, आवास, फल, दूध, दवा, भोजन, हरी पट्टी, चश्मे आदि क्लब की ओर से निःशुल्क उपलब्ध करवाए गए है। शिविर में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के मैनेजर टी.सी. जोन, एडमिनिस्ट्रेटर विकास वर्मा, कंपाउंडर अनिल सुमन, प्रवीण महावर, लोकेश शर्मा, गिरिराज मीणा, दुर्गेश वर्मा, सुखलाल बलाई व भगवान शर्मा आदि ने विशेष सहयोग किया।