केकड़ी। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार को जिला अध्यक्ष रामधन जाट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर जिम्मेदारियों का वितरण किया गया। प्रदेश महामंत्री विष्णु तेली ने बताया कि सम्मेलन में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण के उपाय सुझाए जाएंगे। इस मौके पर रोडू बैरवा, लादूराम जाट, अभिषेक चांवला, अब्दुल गफ्फार, श्रीराम बैरवा, नन्दलाल कुमावत, अभिषेक चांवला, राकेश वर्मा, नन्दकिशोर शर्मा, धीरेन्द्र चांवला, कालूराम चंदेल, सांवरलाल गुर्जर, त्रिलोक मेघवंशी समेत अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
शैक्षिक सम्मेलन की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
RELATED ARTICLES