Wednesday, January 22, 2025
Home क्राइम न्यूज शॉर्ट कट से पैसा कमाने की चाह ने बना दिया बाइक चोर,...

शॉर्ट कट से पैसा कमाने की चाह ने बना दिया बाइक चोर, पुलिस ने एक बार फिर पहुंचाया जेल की सलाखों के पीछे

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी शहर थाना पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कुल 17 बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि केसरपुरा निवासी सांवरलाल गुर्जर ने गत 9 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह बाइक पर किसी कार्य से कणौंज गया हुआ था। कणौंज में खेत पर बनी मेड पर बाइक खड़ी कर फॉर्म पोण्ड देखने चला गया। वापस लौटा तो बाइक गायब मिली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया, लेकिन किसी तरह की सफलता नहीं मिली। बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा एवं पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया तथा चोरों की तलाश शुरु की गई।

केकड़ी शहर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोरी का आरोपी।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आया आरोपी अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरु की तो पता चला कि कुमावतों का नयागांव निवासी नन्दलाल उर्फ नन्दा कुमावत की गतिविधियां संदिग्ध है। यह पहले भी बाइक चोरी के मामलों में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। पुलिस ने नन्दलाल कुमावत को पकड़ कर पूछताछ शुरु की तो पुलिस की आंखे खुली रह गई। आरोपी ने केकड़ी, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा सहित अन्य स्थानों में की गई बाइक चोरी की 17 घटनाओं में लिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर 17 बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ केकड़ी सहित अन्य थानों में बाइक चोरी के कुल 9 मुकदमे दर्ज है। पुलिस आरोपी से गहनता से अनुसंधान कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी नन्दलाल कुमावत बाइक चोरी करने के लिए इग्नीशन के वायर को काट देता है। बताते है कि आरोपी ने अधिकतर रेसिंग व स्पोर्ट्स बाइक चोरी की है।

बाइक चोरी के आरोपी की निशानदेही पर बरामद मोटर साइकिलें

टीम में ये थे शामिल वारदातों का खुलासा करने वाली टीम में केकड़ी शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, एएसआई रामसिंह मीणा, एएसआई इन्द्रसिंह, हैड कान्स्टेबल राजेश कुमार मीणा, कान्स्टेबल रामराज सामरिया, राकेश यादव व शुभकरण एवं सावर ​थाना पुलिस के कान्स्टेबल गणेशलाल व मुकेश कुमार शामिल है। पुलिस के अनुसार नन्दलाल कुमावत को थाना मुहाना जिला जयपुर, थाना शिप्रापथ जिला जयपुर, थाना विश्वकर्मा जिला जयपुर, थाना श्यामनगर जिला जयपुर, थाना प्रतापनगर जिला जयपुर एवं थाना केकड़ी जिला अजमेर की पुलिस द्वारा पूर्व में बाइक चोरी के मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपी से बरामद बाइक की विस्तृत डिटेल

RELATED ARTICLES

छोटे गांव ने दिखाया बड़ा उत्साह, चहुंओर हो रही प्रशंसा

केकडी, 31 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय...