केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) रेगर समाज के तत्वावधान में बुधवार को संत रविदास जयंती विविध आयोजनों के साथ मनाई गई। सुबह भैरूगेट स्थित बाबा रामदेव मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। जो सरसड़ी गेट, बस स्टैण्ड, कचहरी परिसर, तीनबत्ती चौराहा, तेलियान मंदिर, अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, लोढ़ा चौक, चारभुजा मंदिर, माणक चौक, सूरजपोल गेट होते हुए सावर रोड स्थित छात्रावास परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर रखे थे। सुसज्जित वाहन में संत रविदास की आकर्षक झांकी सजाई गई। कस्बेवासियों ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की। शोभायात्रा में समाज के अनेक महिला-पुरुष शामिल हुए।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
संत रविदास जयंती पर रेगर समाज की ओर से निकलेगी भव्य शोभायात्रा, रात्रि में होगा विशाल सत्संग https://adityanewsnetwork.com/संत-रविदास-जयंती-पर-रेगर-स/