Site icon Aditya News Network – Kekri News

शोभायात्रा में गूंजे स्वामी रामचरण के जयकारे, श्रद्धालुओं ने अणभै वाणी को किया शिरोधार्य

विजयवर्गीय समाज की ओर से निकाली गई शोभायात्रा में मौजूद समाज के लोग।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) विजयवर्गीय समाज के तत्वावधान में मंगलवार को रामस्नेही संप्रदाय के संस्थापक, प्रवर्तक स्वामी रामचरण महाराज का 302वां प्राकट्य दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। सुबह पुरानी केकड़ी स्थित कुंज मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो लोढ़ा चौक, विजयवर्गीय मोहल्ला, बड़ गणेश मंदिर, खाईगढ़ मोहल्ला, बड़ गणेश मंदिर, माणक चौक होते हुए रामद्वारा पहुंच कर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे सुसज्जित वाहन में महाराज रामचरण की तस्वीर लगाई गई। जुलूस में समाज के महिला—पुरुष रामचरण महाराज का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। लोगों ने अपने घरों के बाहर महाराज रामचरण की आरती की व भजन कीर्तन किया। शोभायात्रा में समाज के लोग रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रमुख ग्रन्थ अणभै वाणी को शिरोधार्य कर चल रहे थे। पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू के शोभायात्रा में शामिल होने पर समाज के लोगों ने दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। शोभायात्रा रामद्वारा पहुंच कर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। धर्मसभा की शुरुआत में विजयवर्गीय समाज की ओर से रामद्वारा के स्थानीय संत बक्षीराम महाराज का अभिनन्दन किया गया। समाज के पदाधिकारियों व वरिष्ठजनों ने महाराज को शाल व समाज का दुपट्टा धारण करवाया।

रामस्नेही संप्रदाय के संस्थापक, प्रवर्तक स्वामी रामचरण महाराज

चमत्कारी है राम नाम का सुमिरन धर्मसभा को संबोधित करते हुए संत बक्षीराम ने स्वामी रामचरण के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। उन्होंने राम नाम के सुमिरन व उनकी तप साधना से हुए चमत्कार के बारे में अवगत कराया। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण रामद्वारा के समीप खारा कुआं का खारा और बदबूदार पानी रामचरण महाराज के तप के प्रभाव से स्वच्छ व मीठे जल में परिवर्तित हो गया। बताते है इस जल का उपयोग करने से शरीर की कई बीमारियां नष्ट हो जाती है। इस अवसर पर विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष रामनरेश विजय, समाज के वरिष्ठ सदस्य रामेश्वर परवा, हरिशंकर पाटोदिया, आशाराम मूणिया, रामबाबू सागरिया, राजेश सेढाणी, मुकेश कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किए। रामचरण महाराज की आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। संचालन रामबाबू सागरिया ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के महिला—पुरुष शामिल हुए।

विजयवर्गीय समाज की ओर से निकाली गई शोभायात्रा में अणभै वाणी शिरोधार्य कर चलता युवक।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें। 

स्वामी रामचरण महाराज के 302वें प्राकट्य दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम https://adityanewsnetwork.com/स्वामी-रामचरण-महाराज-के-302व/

Exit mobile version