Monday, January 20, 2025
Home शिक्षा श्रेष्ठ रहा महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम

श्रेष्ठ रहा महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2020-21 के लिए जारी बीएससी द्वितीय के परीक्षा परिणाम में लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय केकड़ी का परिणाम 95 प्रतिशत रहा है। प्राचार्य ने बताया कि बीएससी द्वित्तीय वर्ष में विज्ञान एवं गणित वर्ग में कुल 124 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें से बीएससी द्वितीय के बायो वर्ग में सरिता चौधरी ने 83 प्रतिशत अंक अर्जित कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिमरन चौधरी द्वितीय व गरिमा योगी तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार बीएससी गणित वर्ग में निकिता जांगिड़ ने 87% अंक अर्जित कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही यश जैन ने द्वितीय स्थान एवं धर्मराज धाकड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सभी कर्मचारियों ने श्रेष्ठ परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को मुंह मीठा कर बधाई दी।

RELATED ARTICLES