Sunday, February 16, 2025
Home सामाजिक संगठन की मजबूती पर दिया बल, समाज की सेवा का लिया संकल्प...

संगठन की मजबूती पर दिया बल, समाज की सेवा का लिया संकल्प…

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भारत विकास परिषद का प्रान्तीय दायित्व ग्रहण समारोह रविवार को अजमेर रोड स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन में आयोजित किया गया। भाविप के रीजनल अध्यक्ष डीडी शर्मा मुख्य अतिथि एवं रीजनल महासचिव त्रिभुवन शर्मा, राष्ट्रीय प्रोजेक्ट सेक्रेटरी सम्पर्क मालचन्द गर्ग, रीजनल मंत्री संस्कार दिनेश कोगटा व कमल किशोर व्यास विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। स्थानीय पदाधिकारियों ने अतिथियों का तिलक व माल्यार्पण से स्वागत किया। स्वागत के पश्चात क्षेत्रीय अध्यक्ष डीडी शर्मा ने प्रान्तीय अध्यक्ष पारसमल बोहरा, प्रान्तीय महामंत्री गोविन्द अग्रवाल व प्रान्तीय वित्त सचिव पवन कुमार बांगड़ समेत अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए दायित्व का बोध कराया।

भारत विकास परिषद के प्रान्तीय दायित्व ग्रहण समारोह में मौजूद अतिथि।

उन्होंने कहा कि संस्कारित परिवार भारत विकास परिषद का मूल मंत्र है। सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण द्वारा समाज की सेवा करने का संकल्प भी हम सब को लेने का दायित्व है। नवनियुक्त अध्यक्ष पारसमल बोहरा ने कहा कि भारत विकास परिषद से जो जिम्मेदारी मिली उसका निर्वहन किया जाएगा। समाज की सेवा की जाएगी और परिषद के नीति व सिद्धांतों के अनुसार कार्य करेंगे। कमल किशोर व्यास ने अध्यक्ष, मालचंद गर्ग ने सचिव एवं दिनेश कोगटा ने कोषाध्यक्ष के दायित्व पर प्रकाश डाला।

दायित्व ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण लेते भारत विकास परिषद के स्थानीय पदाधिकारी।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में स्थानीय शाखा के पदाधिकारियों को प्रांतीय अध्यक्ष पारसमल बोहरा ने दायित्व ग्रहण करवाया। जिसमें अध्यक्ष पद पर कैलाश चंद जैन, सचिव पद पर रामधन प्रजापति एवं कोषाध्यक्ष पद पर विमल कोठारी को शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में विभिन्न प्रकल्प प्रभारियों को भी सत्र 2022—23 के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रांतीय संरक्षक मुकुट बिहारी मालपानी, रतनलाल नाहर समेत कई प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर किशन प्रकाश सोनी, सर्वेश विजय, वैद्य सुरेश कुमार शर्मा, आभा बेली, राजेश विजय, घनश्याम नागोरिया आदि का दुपट्टा व बैज लगाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रान्त की 20 शाखाओं के पदाधिकारी व सदस्य एवं स्थानीय शाखा के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। संचालन विजय पारीक एवं मंजू गर्ग ने किया।

RELATED ARTICLES

कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आणो है…

केकड़ी। यहां श्याम चौरासी मण्डल भट्टा कॉलोनी के तत्वावधान...

रानीखेत बीमारी से 3 मोरों की मौत, मृत मोरों का किया दाह संस्कार

केकड़ी, 17 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती जूनियां में...