केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) श्री पार्श्वनाथ नवयुवक मंडल केकड़ी की साधारण सभा अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों की सहमति से नवयुवक मंडल के चुनाव कराए गए। जिसमे आनन्द भाल को अध्यक्ष, पवन सिंहल को मंत्री, दीपक मित्तल को प्रचार मंत्री, कमल अग्रवाल व हेमराज मित्तल को महामंत्री, दीपक जैन को उपाध्यक्ष, अर्पित भाल को सहमंत्री, संजय जैन को कोषाध्यक्ष, मुकुल जैन को सचिव, शम्भू जैन, गजेंद्र रांटा व शशि भाल को संरक्षक एवं रितेश जैन, प्रकाश भाल, पुरषोत्तम भाल व नंद लाल भाल को मार्गदर्शक बनाया गया। बैठक में अंजीर भाल, अमित भाल, लोकेश भाल, ओजस्वी भाल, अमन भाल, नीलेश भाल, मनोज जैन, ऋषभ जैन, अश्वनी जैन, अनिरुद्ध जैन, अरविंद गर्ग, दीपक भाल, जयंत राज भाल, अभिषेक भाल, भावेश भाल, विशेष भाल, जम्बू मित्तल, नवनीत, सुरेंद्र जैन, अंकित जैन, पीयूष जैन, पुनीत जैन, गौरव जैन, विकास, राहुल, रोहित, मनीष आदि सदस्य मौजूद रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनन्द भाल ने संगठन व समाज हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता दर्शाई।