केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अन्तर्राष्ट्रीय लॉयन्स क्लब प्रान्त 3233 ई 2 के प्रान्तपाल एम० जे०एफ० लॉयन संजय भण्डारी ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा से बढ़कर है। आंख है तो जहान है। आंख के बिना जीवन अधूरा है। वे लॉयन्स क्लब केकड़ी की सद्भावना यात्रा के दौरान आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने लॉयन्स क्लब द्वारा 1 जुलाई 2021 से 12 मार्च 2022 तक किए गए सेवा कार्यों की प्रशंसा की। समारोह की अध्यक्षता करते हुए क्लब अध्यक्ष एस.एन. न्याती ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करना सभी सक्षम एवं योग्य व्यक्तियों का कर्तव्य है। इस सत्र में लॉयन्स क्लब केकड़ी ने 4 नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित कर 1588 मरीजो की जांच की है तथा 605 मरीजों के आंखो के ऑपरेशन करवाए है। उप प्रान्तपाल द्वितीय लॉयन डॉ. संजीव जैन ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिये शरीर में कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने फिजियोथेरेपी के महत्व को जीवन में अनिवार्य बताते हुए कहा कि शरीर का हर अंग निरोगी होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन सतीश मालू ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की मदद करना सक्षम मानव का धर्म है।
विशिष्ट अतिथि केबिनेट सेक्रेट्री लॉयन जितेन्द्र सिसोदिया, विशिष्ट अतिथि उपप्रान्तपाल द्वितीय के कोर्डिनेटर लायन कमलेश खेतानी, एडवोकेट हेमन्त जैन, भामाशाह डॉ. सुरेश अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए। शुरुआत में सचिव निरंजन चौधरी ने वर्ष पर्यन्त किए गए कार्यों की सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रान्तपाल भण्डारी ने लॉयन्स क्लब केकड़ी के अध्यक्ष एस०एन० न्याती, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतीश मालू, सचिव निरंजन चौधरी, पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष डॉ. बृजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष जगदीश फतेहपुरिया व क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया एवं चार्टर मेम्बर पदम रांटा, विनय कटारिया, पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष सीमा चौधरी, अरविन्द नाहटा, मुरारी गर्ग, विनय पाण्ड्या, भरत माहेश्वरी, अनिल बंसल, गजानन्द साहू, राजेन्द्र सोनी, पुरूषोत्तम गर्ग, शैलेन्द्र वाधवानी, रवि कारिहा, चेतन भगतानी, दिनेश गोठरवाल, आशाराम जांगिड़, प्रोजेक्ट चेयरमेन डॉ. राकेश जैन को डिस्ट्रिक्ट की पिन प्रदान कर सम्मानित किया।
अतिथियों ने डीडी नेत्र फाउन्डेशन कोटा के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अश्वनी एवं फिजियोथेरेपी के डॉ. रामेश्वर चौधरी का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सीमा व्यास को नवीन सदस्यता दिलाई गई। संचालन लायन अनिल बसल ने किया। इस दौरान नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का फोलोअप शिविर एवं फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन भी किया गया। फोलोअप शिविर में 155 रोगियों की जांच की गई, वहीं फिजियोथेरेपी शिविर में 65 जनों को आवश्यक परामर्श दिया गया। फॉलोअप शिविर एवं फिजियोथेरेपी शिविर में कम्पाउण्डर लोकेश शर्मा, प्रदीप शर्मा व रामप्रसाद वैष्णव, देवराज गुर्जर, आकाश वैष्णव आदि ने सहयोग किया।