केकड़ी। यहां देवगांव गेट बाहर श्मशान स्थल के समीप स्थित प्राचीन रामानन्द कोट में वयोवृद्ध संत के साथ मारपीट करने एवं धक्का–मुक्की करने का मामला सामने आया है। संत ने शहर थाना पुलिस पहुंच कर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दी है। रामानन्द कोट में रहने वाले 85 वर्षीय संत महावीर दास त्यागी ने रिपोर्ट में बताया कि रविवार शाम को नरेन्द्र वैष्णव रामानन्द कोट स्थित कुएं में गन्दगी डाल रहा था। उन्होंने कुएं में गन्दगी डालने से मना किया तो आरोपी ने गाली–गलौच की तथा मना करने पर मारपीट व धक्का–मुक्की की। इस दौरान वहां मौजूद महावीर प्रजापत व हंसराज प्रजापत ने संत को बमुश्किल आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। मारपीट की घटना का पता चलते ही संत के अनुयायी रामनारायण गोगावत, उदयलाल माली, सुमन्त चोटिया, चन्दू पण्डित आदि रामानन्द कोट पहुंचे और पुलिस में शिकायत दी। शहर थाना पुलिस ने संत की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ जांच शुरु कर दी है।