केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) रेगर समाज के तत्वावधान में बुधवार को संत रविदास जयंती विविध आयोजनों के साथ मनाई जाएगी। समाज के महावीर प्रसाद कांसोटिया ने बताया कि सुबह भैरूगेट स्थित बाबा रामदेव मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंच कर सम्पन्न होगी। रात्रि में विशाल सत्संग का आयोजन होगा। शुरुआत गणेश वंदना व आरती से होगी। इस दौरान गुरु महिमा, हरि महिमा, सत्संग महिमा आदि विषयों पर प्रवचन व सत्संग होगा। सम्पूर्ण रात्रि चलने वाले सत्संग में समाज के अनेक संत महात्मा भाग लेंगे। सत्संग की समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।