केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां रविवार को अपेक्स इंटरनेशनल एकेडमी का विधिवत शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर, माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल निदेशक विनय कुमार नाहटा ने की। मुख्य अतिथि के रूप ने व्यवसायी गोविंद गर्ग, विशिष्ट अतिथि के रूप में आंनद सोनी व पत्रकार जे पी सोनी उपस्थित थे। निदेशक विनय कुमार नाहटा ने बताया कि आज बिजासन माता के सामने, नगरपालिका रोड़ पर “अपेक्स इंटरनेशनल एकेडमी” के नाम से शिक्षण संस्थान का शुभारंभ हुआ है। निदेशक मनोज कुमावत के अनुसार यह विद्यालय पूर्णतया वातानुकूलित है और साथ ही प्रत्येक कक्षा में सी.सी.कैमरे लगे हुए हैं। जिनका ऑपरेटिंग सिस्टम प्रिंसिपल के कक्ष में है। नन्हें मुन्ने बालकों के लिए यहां खेल के साधनों की व्यवस्थाओं के साथ साथ पढ़ाई के लिए भी उच्च स्तरीय तकनीक अपनाई जाएगी। छोटे छोटे बालकों के लिए संगीत सीखने के लिए एक कक्ष म्यूजिक के लिए आरक्षित रखते हुए वाद्य यंत्र लगाए गए हैं। विद्यालय के बालकों के लिए खेल का मैदान है। प्रिंसिपल रुचिका कुमावत ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के लिए स्विमिंग पूल, होस्टल, ऑडिटोरियम, खेल का मैदान भी बनाया जाना प्रस्तावित है। जो अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। विद्यालय में दाखिला लेने वाले नन्हें मुन्ने बालकों को उच्च स्तरीय अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा व गैर शैक्षणिक गतिविधियों का लाभ देने के लिए उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने बताया कि बालकों को संस्कारवान शिक्षा देने के लिए इस विद्यालय में उच्च शिक्षण से प्रशिक्षित व अनुभवी शिक्षक व शिक्षिकाओं की भर्ती की गई है जो बच्चों को पारिवारिक माहौल के साथ साथ उच्च स्तरीय अंग्रेजी भाषा की शिक्षा देंगी। बच्चों को संस्कारित व आधुनिक शिक्षा देना इस विद्यालय का उद्देश्य है। कार्यक्रम का संचालन कवियत्री मंजू गर्ग ने किया। कार्यक्रम में केकड़ी के विभिन्न व्यवसायी, अध्यापक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्य्रकम की पूर्व संध्या पर विद्यालय में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया। जिसमे सरवाड़ के संजय अग्रवाल द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।