Friday, July 18, 2025
Homeसमाजसंस्था भवन के निर्माण में सहयोग करने पर भामाशाहों का किया सम्मान

संस्था भवन के निर्माण में सहयोग करने पर भामाशाहों का किया सम्मान

केकड़ी, 18 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री क्षत्रिय फूल मालियान नवयुवक मण्डल संस्थान केकड़ी द्वारा प्रथम भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मालियान संस्था भवन पुरानी केकड़ी में आर्थिक सहयोग करने वाले 81 भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी मुख्य अतिथि एवं नन्दलाल भभीवाल, शंकरलाल करोड़ीवाल, गोपाल लाल खुंवाल, रामगोपाल करोड़ीवाल, पदम सिंगोदिया, रतनलाल आरेडिया व सुखलाल अजमेरा विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष हेमराज कच्छावा ने की। वक्ताओं ने सामाजिक कुरीतियों का त्याग करने एवं सामाजिक कार्यक्रमों में एकजुट रहने की बात कही। संचालन संरक्षक गीलूराम करोड़ीवाल ने किया।

RELATED ARTICLES