Site icon Aditya News Network – Kekri News

सड़क पर पशुराज, दो सांडों की लड़ाई में किशोर ने गंवाई जान

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 20 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां 3 दिन पहले अजमेर रोड पर लड़ रहे दो सांडों की चपेट में आने से में एक किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत का पता चलते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार काजीपुरा निवासी अशोक कोली बिजासन माता मंदिर के बाहर प्रसाद का ठेला लगाता है। गत 17 मई को रात्रि के समय अशोक का 14 वर्षीय पुत्र गिरधारी उर्फ समीर साइकिल पर घर जा रहा था। इस दौरान रोड पर लड़ रहे दो सांडों ने गिरधारी को अपनी चपेट में ले लिया। सांडो की चपेट में आने से गिरधारी गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे राजकीय चिकित्सालय ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

गिरधारी उर्फ समीर कोली (फाइल फोटो)

उपचार के दौरान तोड़ा दम दूसरे दिन सुबह खून की उल्टियां होने पर उसे वापस राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रैफर कर दिया गया। गिरधारी ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल अजमेर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एएसआई अनिल जाखड़ अजमेर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version