Monday, January 20, 2025
Home क्राइम न्यूज सड़क पर मौत बनकर नाचा काल, घर लौटने से पहले लुट गई...

सड़क पर मौत बनकर नाचा काल, घर लौटने से पहले लुट गई परिवार की खुशियां

केकड़ी। अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना इलाके में मंगलवार देर रात को हुए सड़क हादसे में बघेरा निवासी एक परिवार की खुशियां छीन ली। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वहीं सात अन्य घायल हो गए। घायलों में से एक बालिका को अजमेर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बघेरा निवासी अजीज मोहम्मद का परिवार किसी कार्यक्रम में भाग लेने अजमेर के समीप स्थित घूघरा गया हुआ था। रात को वापस लौटते समय बलवंता—दिलवाड़ा मार्ग पर वैन अनियंत्रित होकर पलटी खा गई।

सड़क हादसे में घायल

हादसे में बघेरा निवासी अजीज मोहम्मद पुत्र ईद मोहम्मद, लाली पत्नी अजीज मोहम्मद, आलिया पुत्री अकबर अली, शौकत अली पुत्र अजीज मोहम्मद, इरमबानो पुत्री अकबर अली, शमीम बानो पत्नी अकबर अली, परवीना पत्नी अनवर अली एवं अमन पुत्र अनवर अली घायल हो गए। सभी घायलों को नसीराबाद स्थित राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने लाली को मृत घोषित कर दिया।

सड़क हादसे में घायलों का उपचार करते चिकित्साकर्मी।

आलिया को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES