केकड़ी। यहां सावर मार्ग पर मीणों का नयागांव के समीप सड़क पार कर रही महिला को बचाने के चक्कर में कार चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार आगे चल रहे डम्पर में जा घुसी। हादसे में कार सवार चार जनों में से तीन जने घायल हो गए। इनमे से एक व्यक्ति को राजकीय जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। दो अन्य का उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर निवासी कुछ लोग कार में बैठकर जियारत करने अजमेर जा रहे थे। मीणों का नयागांव के समीप सड़क पार कर रही महिला को बचाने के चक्कर में कार चालक हड़बड़ा गया और आगे चल रहे डम्पर में जा घुसा।
हादसे में सवाई माधोपुर निवासी पूरण मल महावर, आमिर खान व बदरुद्दीन घायल हो गए। सभी घायलों को राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पूरणमल को अजमेर रेफर कर दिया गया। आमिर खान व बदरुद्दीन का केकड़ी में उपचार जारी है। सूचना पर केकड़ी सदर थाना पुलिस के थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा मय पुलिस जाप्ते के घटनास्थल पहुंचे और क्रेन की सहायता से डम्पर में फंसी कार को बाहर निकलवाया। सदर थाना पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।