Site icon Aditya News Network – Kekri News

सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत डेढ़ दर्जन बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना केकड़ी सदर (फाइल फोटो)

केकड़ी, 25 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत शनिवार देर रात एवं रविवार अलसुबह बदमाशों के कई ठिकानों पर दबिश दी तथा अलग—अलग मामलों में वांछित कुल 18 जनों को गिरफ्तार कर लिया। सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि आदतन अपराधियों की गिरफ्तारी एवं धरपकड़ के लिए चलाए गए ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत विशेष टीम का गठन कर संदिग्ध व्यक्तियों को चेक कर उनसे पूछताछ की गई। उनके वर्तमान क्रियाकलापों की जानकारी एकत्रित कर उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने अवैध गांजा रखने के मामले में सरसड़ी निवासी प्रहलाद नाथ, स्थायी वारंट के मामले में कादेड़ा निवासी भागेश्वर जोशी एवं गिरफ्तारी वारंट के मामले में सांकरिया निवासी सत्तूराम गुर्जर पुत्र रामकरण एवं रामधन उर्फ भोमा गुर्जर पुत्र भंवरलाल को गिरफ्तार कर लिया।
केकड़ी: ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत सदर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी।

ये भी हुए गिरफ्तार इसी प्रकार गुलगांव निवासी मुकेश जाट पुत्र रामेश्वर जाट, खवास निवासी सत्यनारायण खारोल पुत्र नाथूलाल, गुलगांव निवासी कैलाश माली पुत्र नन्दाराम, सुरेश रेगर पुत्र कल्याणमल, उगानखेड़ा निवासी बलराम जाट पुत्र रामलाल, बोगला निवासी कैलाशचन्द्र बैरवा पुत्र रामदेव, पारा निवासी खुशवंत सिंह पुत्र भंवरसिंह, नाईखेड़ा निवासी धर्मराज रेगर पुत्र सुखदेव, कादेड़ा निवासी मुकेश माली उर्फ ओम बना पुत्र गोपाल, सूपां निवासी प्रधान उर्फ देवकरण गुर्जर पुत्र मेवाराम, कादेड़ा निवासी शक्ति सिंह पुत्र सोभाग सिंह, बड़ा गुवाड़ा निवासी द्वारका पुत्र राजनारायण, सुनारिया निवासी हरिनारायण पुत्र भूरालाल जाट एवं काली तलाई का खेड़ा निवासी करतार पुत्र गोकुल जाट को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

टीम में ये रहे शामिल पुलिस मुख्यालय के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में गठित विशेष टीम में थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, एएसआई प्रभुलाल व उगम सिंह, हैड कान्स्टेबल सम्पतराज मीणा, लादूलाल व बलवंत सिंह एवं कांस्टेबल लालाराम, रमेश, रामजीलाल, पुखराज, नीरज सिंह, छोटूराम, कैलाश, मनराज, लक्ष्मण सिंह, सुरेन्द्र, उदयशंकर, जीतराम, महेन्द्र व रामेश्वर शामिल है।

Exit mobile version