केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भाजपा शहर मंडल केकडी द्वारा शनिवार को यहां खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व केकडी के पूर्व विधायक स्व.शम्भूदयाल बड़गूजर की 69वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में रोगियों को फल वितरित कर उनकी कुशलक्षेम पूछते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
इस मौके पर पर भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने कहा कि पूर्व विधायक बड़गूजर एक कुशल संगठनकर्ता होने के साथ साथ सबको साथ लेकर चलने वाले नेता थे, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के गांव-गांव ढाणी-ढाणी मे पार्टी का विस्तार किया। उन्होंने कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर पार्टी की सच्ची सेवा करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, महामंत्री विजयवर्गीय रामबाबू सागरिया, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेश बोयत, युवा नेता गिरिराज खटीक, गणेश चौकी कादेड़ा मंडल महामंत्री कन्हैयालाल विजयवर्गीय, शहर मंडल उपाध्यक्ष महावीर साहू, सत्यनारायण बिदा, मंडल मंत्री सुरेश सैन, रामपाल चौहान, युवा नेता भैरूलाल साहू, कुशल जैन चौरड़िया, एडवोकेट घनश्याम वैष्णव, पृथ्वीराज जीनगर, इमाम, कालू तेली, शकूर, पंचायत समिति सदस्य दशरथ शर्मा, शिवम सैन सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।