केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर विद्युत वितरण निगम के अजमेर रोड स्थित कार्यालय में गुरुवार को खण्ड स्तरीय समझौता समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता निगम के अधिशाषी अभियंता अरुण जांगिड़ ने की। बैठक में केकड़ी उपखण्ड के 28 व सावर उपखण्ड के 5 उपभोक्ताओं की समस्या को सुना गया तथा निगम हित को देखते हुए उपरोक्त सभी 33 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रकरणों का निस्तारण होने के बाद संबंधित उपभोक्ताओं ने समझौते के अनुरुप राशि जमा करवा कर प्रकरण को समाप्त करवा दिया। जांगिड़ ने बताया कि विद्युत छीजत रोकना व राजस्व वसूली के तय लक्ष्यों को प्राप्त करना निगम की पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता अरुण जांगिड़, सहायक अभियंता मुकेश मीणा, सहायक लेखाधिकारी अजमेर राकेश कुमार बाहेती, सहायत राजस्व अधिकारी केकड़ी राजेश चौधरी, सहायक राजस्व अधिकारी सावर कन्हैयालाल खटीक समेत निगम के अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।