केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केन्द्र सरकार की घोषणा के अनुसार बुधवार को 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक—बालिकाओं को कोरोना के टीके लगाने का कार्य शुरु हो गया। 16 मार्च को नेशनल वैक्सीनेशन डे भी है। केकड़ी शहर में अजमेरी गेट के समीप स्थित पुराने अस्पताल भवन (सिटी डिस्पेंसरी) में टीकाकरण किया जा रहा है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि 12 से 14 साल तक की उम्र वाले बच्चे वैक्सीनेशन सेंटर पर उम्र से जुड़े दस्तावेज दिखा कर वैक्सीन लगवा सकते है। इस आयु वर्ग के बच्चों को बायोलॉजिकल—ई कम्पनी की कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी के साथ 60 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज (तीसरी खुराक) लगाने का कार्य भी बुधवार से शुरु हो गया। अभी तक इस उम्र वाले उन्हीं बुजुर्गों को तीसरी डोज लगाई जा रही थी, जो कोमॉर्बेटिज (किसी तरह की बीमारी) से पीड़ित थे।
समय पर टीका लगवाकर पाना है कोरोना से पार, जन-जन की भी यही है पुकार
टीकाकरण महाभियान: 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने दिखाया उत्साह