Site icon Aditya News Network – Kekri News

समाज के हर घर तक पहुंचाएंगे महाराजा अग्रसेन का चित्र

केकड़ी। अग्रवाल समाज चौरासी ब्लॉक केकड़ी की बैठक रविवार को अग्रवाल धर्मशाला केकड़ी में आयोजित की गई। अध्यक्षता पारसमल जैन सावर ने की। इस दौरान महावीर प्रसाद मित्तल, के.सी. जैन, बाबूलाल बाजटा, सुभाष भाल, नरेंद्र जैन जूनियां व पारस जैन अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में अतिथियों ने चित्र अनावरण व दीप प्रज्जवलन किया। चर्चा के दौरान तय किया गया कि प्रत्येक शादी समारोह में वर व वधु पक्ष की ओर से डिग्गी सेवा सदन की रसीद नियमि​त रूप से कटवाई जाए। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर रसीद बुक उपलब्ध कराई जाएगी। सुभाष भाल ने सामाजिक कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन का चित्र लगाने एवं प्रत्येक परिवार को महाराजा अग्रसेन का चित्र उपलब्ध कराने का सुझाव दिया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसी के साथ शादी विवाह समारोह आदि में महिला केटरिंग को नहीं बुलाने का संकल्प लेने, प्री—वेडिंग शूटिंग रोकने के लिए यथासंभव कदम उठाने एवं सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरुकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया। समाज के सदस्यों ने आगामी 9 जनवरी को डिग्गी सेवा सदन में होने वाले केन्द्रीय कार्यकारिणी के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की प्रतिबद्धता दर्शाई। अशोक रांटा को आगामी कार्यकाल के लिए एक बार फिर से ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया। अध्यक्ष चुने जाने पर बैठक में उपस्थित समाज के सदस्यों ने अशोक रांटा का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।

Exit mobile version