Site icon Aditya News Network – Kekri News

समाज को आरक्षण दिलाने व कुरीतियों को खत्म करने के लिए बैंसला ने किया सर्वस्व न्यौछावर

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित बैठक में मौजूद गुर्जर समाज के लोग।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) गुर्जर समाज के तत्वावधान में रविवार को ब्यावर रोड स्थित वीर गुर्जर छात्रावास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर दुख व्यक्त किया तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गुर्जर समाज के वक्ताओं ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने गुर्जर समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। वे एक महापुरुष है। बैंसला ने समाज को आरक्षण दिलाने व कुरीतियों को खत्म करने का काम किया। कर्नल बैंसला ने पहले देश सेवा की फिर गुर्जर समाज को जगाने के लिए जनजागरण कर अपना पूरा जीवन समाज को अर्पित कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि बैंसला के सपने को साकार करने के लिए गुर्जर समाज को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने पर फोकस करना चाहिए। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष मदन गुर्जर, सांवरलाल खटाणा रामपाली, सचिव गणेश गुर्जर, रघुवीर गुर्जर, शैतान गुर्जर, धनराज गुजराल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, भैरुलाल गुर्जर सरसड़ी, श्योजी गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर पारा, रामजस गुर्जर, तेजमल गुर्जर, पूर्व सरपंच अर्जुन गुर्जर, सांवरलाल गुर्जर, रामप्रसाद गुर्जर समेत समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।

 

Exit mobile version