Sunday, March 16, 2025
Homeशासन प्रशासनसमावेशी लोकतंत्र का आधार 'मानवाधिकार'

समावेशी लोकतंत्र का आधार ‘मानवाधिकार’

केकड़ी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को साक्षरता क्लब के तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस मनाया गया। इस दौरान समावेशी लोकतंत्र का आधार ‘मानवाधिकार’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी विनोद कुमार जैन ने छात्र छात्राओं को मतदान का महत्व बताया तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के तरीके समझाए। पारी प्रभारी दशरथ सिंह शक्तावत व जगदीश प्रसाद जांगिड़ ने मतदान सम्बंधित खेल, एन वी एस पी पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन एवं मोबाइल एप के माध्यम से नव मतदाताओं के पंजीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संचालन बिहारीदान चारण ने किया। कार्यक्रम में पुरुषोत्तम सैनी, रमाकांत पारीक व कालूराम सामरिया आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES