Wednesday, March 19, 2025
Homeक्राइम न्यूजसम्पति की चाह में धारदार हथियार से की पिता की हत्या, आरोपी...

सम्पति की चाह में धारदार हथियार से की पिता की हत्या, आरोपी पुत्र गिरफ्तार

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) केकड़ी शहर थाना पुलिस ने पिता की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि राजपुरा रोड स्थित काजीपुरा मोहल्ले में रहने वाला हरिनारायण उर्फ नारायण तेली अपने पिता दुर्गालाल तेली से पारिवारिक सम्पति में अपना हिस्सा मांग रहा था। पिता द्वारा सम्पति में हिस्सा देने देने से मना करने पर 4 अप्रेल को रात के समय नारायण ने पिता पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले के दौरान पति को बचाने आई संतरा देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने दुर्गालाल तेली व संतरा देवी को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अजमेर रेफर कर दिया गया। दुर्गालाल तेली ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर की आपातकालीन इकाई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के साले मदन की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की। मुखबिर खास की इत्तला पर पुलिस ने कंचन कॉलोनी निवासी आरोपी हरिनारायण तेली को पकड़ कर आवश्यक पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा के सुपरविजन एवं पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित टीम में थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, हैड कान्स्टेबल राजेश मीणा, कान्स्टेबल रामराज सामरिया, शुभकरण, राकेश यादव व राजेन्द्र आचार्य शामिल रहे।

केकड़ी शहर थाना पुलिस की गिरफ्त में पिता की हत्या का आरोपी नारायण तेली।

पिता की मौत का नहीं है अफसोस पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की रात को जब पुलिसकर्मियों ने आरोपी नारायण को पिता की मौत की खबर दी तो उसके चेहरे पर किसी तरह का अफसोस नजर नहीं आया। पुलिस हिरासत में आरोपी नारायण इस तरह का बर्ताव कर रहा है, जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। सूत्रों की माने तो पिता की मौत के बाद नारायण के निशाने पर अभी एक दो जने और है।

गुजरात भागने की फिराक में था आरोपी बताया जाता है कि वारदात के बाद आरोपी हरिनारायण घटना के बाद गुजरात भागने की फिराक में था। वारदात के बाद वह खेतों में जाकर छिप गया। घटना के बाद मचे शोर शराबे के कारण वह अपने जरुरी सामान लेने घर नहीं जा सका और डोराई के रास्ते पर विलायती बबूल की ओट में जाकर छिप गया।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

बेरहम पुत्र ने माता पिता पर किया धारदार हथियार से हमला, गंभीर हालत में दोनों अजमेर रेफर

https://adityanewsnetwork.com/बेरहम-पुत्र-ने-माता-पिता-प/

न्यूज़ अपडेट: बेटा बना बाप का काल, हमले में घायल मां का अजमेर में उपचार जारी

https://adityanewsnetwork.com/न्यूज़-अपडेट-बेटा-बना-बाप/

इनसाइड स्टोरी: नशे की लत व कर्ज की आदत में बेटा भूला रिश्तों की मर्यादा

https://adityanewsnetwork.com/इनसाइड-स्टोरी-नशे-की-लत-व-क/

RELATED ARTICLES