केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी परिसर में सोमवार को सरकारी समर्थन मूल्य पर चना की खरीद शुरू हो गई। केकड़ी क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निरुपम पाण्डेय ने बताया कि 5230 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर पहले दिन 20.50 क्विंटल चना की खरीद की गई है। खरीद केन्द्र की शुरुआत के समय मुख्य कार्यकारी अधिकारी निरुपम पाण्डेय, केवीएसएस के शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, हेमराज बलाई, महेन्द्र मीणा समेत अन्य कार्मिक मौजूद रहे। खुले बाजार में बेहतर दाम मिलने के कारण इस बार सरकारी खरीद केन्द्र सूने रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान केकड़ी क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निरुपम पाण्डेय के अनुसार भारत सरकार ने समर्थन मूल्य पर कृषि जिंस क्रय करने के लिए गुणवत्ता के मापदण्ड तय कर रखे है। अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए किसान को क्रय केन्द्र पर लाने से पहले जिंस की गुणवत्ता सुनिश्चित कर लेनी चाहिए। मापदण्ड के अनुरुप नहीं होने पर स्वयं के स्तर पर ग्रेडिंग करवा कर ही क्रय केन्द्र पर लाना चाहिए। किसानों को भुगतान सीधे बैंक खाते में किया जाएगा।