Site icon Aditya News Network – Kekri News

सरकारी स्कूलों की दशा बदलने में भामाशाहों का योगदान अतुलनीय, सभी को लेनी चाहिए प्रेरणा

केकड़ी: जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में गोविन्द नारायण शर्मा को सम्मानित करते अतिथि।

केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन रा उ मा वि किशनगढ़ में किया गया। समारोह में भामाशाह प्रेरक के रूप में केकड़ी ब्लॉक के दो जनों को सम्मानित किया गया। जिसमे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी गोविंद नारायण शर्मा व प्रधानाचार्य राउमावि लल्लाई छीतरमल नैनवाल शामिल है। समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अजमेर अनिल कुमार जोशी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किशनगढ़ जय नारायण व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुन्नी देवी शर्मा, सहायक निदेशक अजमेर भागचंद मंडरावलिया उपस्थित रहे।

केकड़ी: जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में छीतरमल नैनवाल को सम्मानित करते अतिथि।

विद्यालय में कराए विकास कार्य गोविंद नारायण शर्मा को पूर्व विद्यालय मोड़ी कलां नागौर में सत्र 21-22 में करवाए गए विकास कार्यों के चलते यह सम्मान दिया गया है। जबकि छीतरमल नैनवाल प्रधानाचार्य लल्लाई को भी प्रेरक के रूप में अपने विद्यालय में करवाए गए विकास कार्यों के कारण यह सम्मान मिला है। समारोह में गोरधन भादू को लल्लाई स्कूल में सात लाख रुपए की लागत से कक्षा कक्ष बनवाने एवं रघुवीर प्रसाद टेलर को 1.91 लाख रुपए की लागत से मुख्यद्वार का निर्माण करवाने पर सम्मानित किया गया।

Exit mobile version