केकड़ी। श्री अखिल भारतीय महेश्वरी सेवा सदन पुष्कर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकुमार भूतडा के दायित्व ग्रहण समारोह में माहेश्वरी समाज केकड़ी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान माहेश्वरी मंडल केकड़ी के संरक्षक रामावतार डोडिया, निवर्तमान अध्यक्ष छीतरमल न्याती, संरक्षक शिवप्रसाद तोषनीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम तोषनीवाल, अजमेर जिला माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष एस.एन. न्याती आदि ने भूतड़ा का माला पहना कर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया। इस मौके पर विचार व्यक्त करते हुए एस.एन. न्याती ने माहेश्वरी समाज की प्रगति के लिए होने वाले आयोजनों में सहयोग करने का भरोसा दिलाया।