Thursday, January 16, 2025
Home शिक्षा सांता क्लॉज ने बांटी खुशियां

सांता क्लॉज ने बांटी खुशियां

केकड़ी। अजमेर रोड़ स्थित आलोक किड्स प्ले स्कूल में शुक्रवार को क्रिसमस पर्व मनाया गया। शुरुआत में प्रधानाध्यापक घनश्याम पाराशर ने दीप प्रज्जवलन किया। इस दौरान विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने सांता क्लॉज बनकर जिंगल बेल, जिंगल बेल आदि गानों पर मनमोहक नृत्य किया। सांता क्लॉज ने बच्चों में टॉफियां व उपहार आदि बांटे। टॉफियां व उपहार पाकर बच्चें खुश हो गए। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुरेखा ओझा ने क्रिसमस पर्व का महत्व बताया। इस मौके पर अशरफ अली, नीतू गुप्ता, ममता टेलर, अर्चना नरूका आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES