Friday, November 15, 2024
Home धर्म एवं संस्कृति सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया..., कस्बे में फागोत्सव की...

सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया…, कस्बे में फागोत्सव की धूम, विभिन्न मंदिरों में हुए आयोजन

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कस्बे में इन दिनों फागोत्सव की धूम मची है। रविवार को सत्संस्कार सेवा समिति के तत्वावधान में गीता भवन में फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर में भगवान के साथ फाल्गुनी गीतों, सुमधुर भजनों, फूलों व इत्र के साथ होली खेली गई। समिति के सचिव चंद्रप्रकाश विजयवर्गीय ने बताया कि फाग उत्सव के दौरान समिति की उपाध्यक्ष सीमा चौधरी, उर्मिला शर्मा, बुद्धि प्रकाश दाधीच, ऋषभ मित्तल, सत्यनारायण काबरा, राधेश्याम झंवर, रामेश्वर लाल काबरा, श्याम माहेश्वरी व सुरेंद्र जोशी ने होली खेला ला आपा गिरधर गोपाल से…, आज बिरज में होली रे रसिया…, खर्चो भेज दे फागण में थारो मेलो आयो रे…, केशव तू छ तू छ नंद जी को लाल…, रंग मत डाले रे सांवरिया म्हारो गुजर मारे रे…., नौकर राख ले सांवरिया थारो खूब बड़ो परिवार…, रंग में होली कैसे खेला ला सांवरिया के संग… सहित एक से बढ़कर एक फाग गीतों की प्रस्तुतियां दी। जिस पर कई महिलाएं भाव विभोर होकर झूम उठी। कार्यक्रम के दौरान समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्रोताओं पर जमकर पुष्प वृष्टि की गई। इस मौके पर गीता भवन में विराजमान ठाकुरजी के सभी विग्रहों का आकर्षक श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र न्याति, पूर्व अध्यक्ष बिरदी चंद नुवाल, पूर्व सचिव सुरेंद्र जोशी, रामनारायण माहेश्वरी, रामदेव जेतवाल, छीतरमल न्याति, राजेंद्र फतेहपुरिया, भगवान माहेश्वरी सहित समिति के अन्य कई सदस्य एवं महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।

केकड़ी में लक्ष्मीनाथ मंदिर में फागोत्सव के दौरान पूजा—अर्चना करती महिलाएं।

सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है यहां सदर बाजार स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में रविवार को अग्रवाल समाज महिला मण्डल के तत्वावधान में फागोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने फाग गीत एवं भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है, किस्मत वालों से श्याम मिलने आता है…, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है…, राधिका गौरी से, बिरज की छोरी से, मैय्या करा दे मेरो ब्याह… समेत अनेक भजन प्रस्तुत किए। इस मौके पर देव प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया गया। उपस्थित महिला-पुरुषों ने फूलों से होली खेलकर ठाकुरजी को रिझाया। आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। आयोजन में अग्रवाल महिला मंडल की संरक्षक कौशल्या गर्ग, अध्यक्ष सरोज फतेहपुरिया, सचिव गायत्री बंसल, कोषाध्यक्ष रीटा चौकड़ीवाल, मधु अग्रवाल, संतोष गुप्ता, बीना अग्रवाल, अलका चौकड़ीवाल, उमा फतेहपुरिया, चंद्रकांता गर्ग, अनिता फतेहपुरिया, रेखा गर्ग, मीनाक्षी फतेहपुरिया, पूजा गर्ग, उमा पिलानिया, मंजू फतेहपुरिया समेत अन्य महिलाओं ने सहयोग किया।

फूलडोल महोत्सव पुरानी केकड़ी में विजयवर्गीय मोहल्ला स्थित छोटी हथाई पर भैरूजी के थान पर रविवार को खूंटेटा (खण्डेलवाल) परिवार की ओर से फूलडोल महोत्सव का आयोजन किया गया। शुरुआत में हीराचन्द खूंटेटा ने दीप प्रज्जवलन किया। मूलीदेवी कुमावत व निर्मला मिश्रा ने गणपति वन्दना प्रस्तुत की। राजकुमारी पाराशर, सरिता मून्दड़ा, अंजू मून्दड़ा, शशि विजय, उषा विजय, सुमन झंवर, कांतादेवी तिवाड़ी आदि ने आज बिरज में होली रे रसिया…, नैना नीचा करले श्याम ने रिझावली कांई…, कान्हा मत मारे कांकरिया…, होलिया में उड़े रे गुलाल…, मतवाला भैरूजी समेत अनेक भजन एवं फाग गीत प्रस्तुत किए। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।

RELATED ARTICLES

बेरोजगारों के लिए काम की खबर, केकड़ी में मिलेगा रोजाना 200 लोगों को रोजगार

केकड़ी, 27 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के संदर्भ में शुक्रवार को पालिका पार्षदों की बैठक आयोजित की गई।...

शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान के नूतन जिनालय की भव्यातिभव्य प्रतिष्ठा 28 नवम्बर को

केकड़ी, 16 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के तत्वावधान में बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी परिसर में नवनिर्मित शंखेश्वर...

समर्पण दिवस पर आध्यात्मिक सत्संग समेत होंगे विविध आयोजन

केकड़ी, 12 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में 13 मई शनिवार को समर्पण दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए...

राख ही बची, बाकी सब खाक… पीड़ित परिवारों के सामने सबसे बड़ा संकट… कैसे चलेगा खर्चा, कौन चुकाएगा कर्जा…!

केकड़ी, 7 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती देवगांव में असामाजिक तत्वों की करतूत किसानों के लिए भारी पड़ गई। बीती रात अज्ञात समाजकंटकों ने...

अस्पताल के सामने चाय की केबिन में चल रहा था नशे का कारोबार, पुलिस ने जब्त किया बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ, आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी, 03 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम के सहयोग से अवैध मादक पदार्थ सहित एक युवक को गिरफ्तार...

बापू को किया नमन, जीवनी आत्मसात करने पर दिया बल, दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कस्बे में रविवार को ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी केकड़ी के तत्वावधान में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि शहीद दिवस...

व्यापारिक लेनदेन में लाखों रुपए की धोखाधड़ी, माल मंगवाकर नहीं किया समय पर भुगतान, पुलिस ने दर्ज किया केस

केकड़ी, 29 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लाखों रुपए का माल मंगवाकर समय पर भुगतान नहीं करने एवं धोखाधड़ी करने के मामले में सदर थाना...

लॉयन्स क्लब केकड़ी को उत्कृष्ट सेवा के लिए किया सम्मानित, पदाधिकारियों को भी नवाजा

केकड़ी, 26 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रान्त 3233 E2 की पांचवी कैबिनेट बैठक 'समीक्षा' एवं अवॉर्ड सेरेमेनी रविवार को नाथद्वारा में...

क्षत्रिय खटीक समाज कर्मचारी अधिकारी समिति की बैठक में किया नवीन कार्यकारिणी का गठन

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) क्षत्रिय खटीक समाज कर्मचारी अधिकारी समिति केकड़ी की बैठक का आयोजन खटीक समाज संस्था काजीपुरा केकड़ी में किया गया। अध्यक्षता...

केकड़ी में बारिश का दौर जारी, सोमवार व मंगलवार को विद्यालयों में रहेगा अवकाश, जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश

केकड़ी, 5 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में पिछले 4 दिन से बारिश का दौर जारी है। केकड़ी जिले में भारी ​बारिश के अलर्ट...