Site icon Aditya News Network – Kekri News

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

केकड़ी। आलोक विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चल रहे शिविर का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान स्वयंसेवकों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। टैगोर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के उपाचार्य स्वतंत्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्राचार्य कल्याण सिंह गौड ने की। शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया। वक्ताओं ने स्वयंसेवकों को समाज के प्रति समर्पित भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। व्याख्याता पूरणमल वर्मा ने समाज से जुड़े मुद्दों पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में शीतल, रोना, रानू, पलवनि, मधु, सुनिता आदि ने एकल नृत्य एवं मधु एण्ड पार्टी ने सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम अधिकारी इन्द्रमल रेगर ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में नन्दकिशोर राव, भवरलाल वर्मा व रामराज आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version