Sunday, March 16, 2025
Homeहैल्थ एण्ड लाइफ स्टाइलसाइकिल चलाओ, पैसे बचाओ, सेहत बनाओ...

साइकिल चलाओ, पैसे बचाओ, सेहत बनाओ…

केकड़ी, 3 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नेहरू युवा केंद्र अजमेर के तत्वाधान में शुक्रवार को हींगतडा में विश्व साइकिल दिवस पर विविध आयोजन हुए। जिला युवा अधिकारी जयेश मीणा ने बताया कि इस दौरान निकाली गई सा​इकिल रैली को भूतपूर्व सरंपख् रामप्रसाद कीर ने हरी झण्ड़ी दिखा कर रवाना किया। प्रतिभागियों ने साइकिल के आगे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लगा रखी थी। रैली हींगतडा चौराहे से अजमेर—कोटा मार्ग तक निकाली गई। पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रामप्रसाद गुर्जर ने बताया कि साइकिल रैली के बाद 200 मीटर की साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे पुरुष वर्ग में खुशीराम गुर्जर ने प्रथम एवं नेमीचंद माली ने द्वितीय तथा पायल कीर ने प्रथम एवं कोमल जाट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

साइकिल रेस में विजेता—उपविजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथि।

डालनी होगी साइकिल चलाने की आदत चहुंमुखी ग्रामीण विकास संस्थान जूनियां के प्रतिनिधि रणजीत सिंह केशावत ने साइकिल चलाने की आदत अपनाने से स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले हर घर में साइकिल होती थी तथा नियमित सा​इकिल चलाने से बीमारियों का असर कम होता था। आज साइकिल चलाना शान के खिलाफ समझा जाता है। पचास कदम चलने के लिए भी वाहन का उपयोग किया जाता हैं। स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की रक्षा करने के लिए हर व्यक्ति को सप्ताह में एक दिन साइकिल अवश्य चलानी चाहिए। साइकिल चलाने से जहां शारीरिक व्यायाम होता है, वहीं शरीर भी फिट रहता है। कार्यक्रम के दौरान साइकिल रेस के विजेता—उपविजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिवशंकर वैष्णव, रामनिवास वैष्णव, रणजीत सिंह केशावत आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES