Saturday, January 18, 2025
Home हैल्थ एण्ड लाइफ स्टाइल सात दिवसीय योग साधना व स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक विकास शिविर शनिवार से

सात दिवसीय योग साधना व स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक विकास शिविर शनिवार से

केकड़ी। बढ़ते कदम संस्थान (गोशाला) केकड़ी एवं तप सेवा सुमिरन द्वारा कटारिया ग्रीन अजमेर रोड़ में शनिवार से सात दिवसीय मानस आधारित योग साधना व स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में भोजन पद्धति के माध्यम से असाध्य रोगों का उपचार किया जाएगा। शिविर के प्रेरक अंतरराष्ट्रीय कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच होंगे। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सुभाष कटारिया मुख्य अतिथि एवं बृजेश पारीक, शिव प्रकाश गर्ग, देवेंद्र सिंह चौधरी व चेतन भगतानी विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष अशोक पारीक करेंगे। मीडिया प्रभारी महेंद्र प्रधान ने बताया कि शिविर में कई साधक भाग लेंगे । शिविर के दौरान हृदय रोग, मोटापा, गठिया बाय, साइटिका, डायबिटीज, सहित विभिन्न असाध्य रोगों का उपचार भोजन पद्धति के जरिए किया जाएगा। शिविर में इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर साइंटिफिक स्प्रिचुअल मेरठ के डॉ. गोपाल शास्त्री के मार्गदर्शन में साधकों का उपचार किया जाएगा। शिविर में प्रतिदिन आध्यात्मिक सत्संग भी होगा। डॉ. गोपाल शास्त्री स्वास्थ, चेतना व आध्यात्मिक उन्नति को लेकर संबोधित करेंगे। आवासीय शिविर में अध्यात्मिक प्रवचन, भजन, भोजन, व्यायाम द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष अशोक पारीक ने बताया कि शिविर में बाहर से आने वाले एवं स्थानीय साधकों के लिए पुख्ता बंदोबस्त किया गया है। पंजीकरण, भोजन, पानी, आवास एवं विद्युत आदि व्यवस्थाओं से संबंधित समितियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूरे दिन की दिनचर्या साधकों के लिए पूरे दिन की दिनचर्या निम्नानुसार होगी। पहला सत्र सुबह 8:30 बजे से 10:00 बजे तक योगाभ्यास, ध्यान, प्रार्थना व प्रवचन, प्रातः 10 बजे से सूप जूस पद्धति सत्र, प्रातः 11:00 बजे से प्रशनोतरी व अनुभव सत्र, दोपहर 1:00 बजे अल्पआहार में कच्ची सब्जियां, फल, पत्तियों की चटनी और आहार प्रदान किया जाएगा। 1:00 से 3:00 तक विश्राम, सायं 3:00 से 3:30 बजे तक अल्पहार, 3:30 से  ध्यान, प्रार्थना, प्रवचन एवं 6:00 बजे से पूर्ण भोजन एवं व्यक्तिगत परामर्श होगा।

RELATED ARTICLES