केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह बुधवार को नगर पालिका रंगमंच पर सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। समारोह में प्रात: 9.30 बजे उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के स्टॉफ द्वारा चुनिंदा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन होगा। कोरोना गाइडलाइन के चलते समारोह में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की सहभागिता नहीं होगी। इसी के साथ इस दौरान परेड, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन समेत कई कार्यक्रम नहीं होंगे। पालिका अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि नगर पालिका भवन पर प्रात: 8.30 बजे ध्वजारोहण होगा।
सादगी से आयोजित होगा गणतंत्र दिवस समारोह
RELATED ARTICLES