Thursday, January 16, 2025
Home शासन प्रशासन सावधान: आगे लॉकडाउन है...!

सावधान: आगे लॉकडाउन है…!

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी शहर थाना पुलिस में मंगलवार को सीएलजी की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने की। बैठक में कोरोना महामारी से बचाव व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करवाने संबंधी चर्चा हुई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने सीएलजी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि सभी को एकजुटता के साथ इस महामारी से लड़ना होगा। कोरोना से बचाव ही उपचार हैं। यदि हम अब भी सावधानी नहीं बरतेंगे तो स्थिति भयावह हो सकती हैं। उन्होने सीएलजी सदस्यों से आग्रह किया कि वे लोग आमजन को मास्क लगाने व दो गज की दूरी की बनाए रखने के लिये प्रेरित करें। पंचोली ने व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि दुकानों के आगे गोले बनवाए अन्यथा प्रशासन द्वारा चालान की कार्यवाही की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने कहा कि चालान से बचने के लिए नहीं जीवन बचाने के लिये मास्क जरूर लगाए। उन्होने कहा कि हमेशा सीएलजी सदस्य आमजन की बात पुलिस व प्रशासन तक पहुंचाते हैं, मगर आज जरूरत हैं कि पुलिस प्रशासन की बात वे आमजन तक पहुंचाएं। सही मायने में सीएलजी की जरूरत आज की परिस्थिति में हैं। पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौड़ ने कहा कि इस महामारी की वहज से जो दर्दनाक दृश्य पिछले दो सालों में हम देख चुके हैं। हम नहीं चाहते कि वे दिन हमें दोबारा देखने को मिले। इसलिये सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए लोगों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार लोगों से समझाइश कर रहा हैं, बावजूद इसके लोग बिना मास्क घूमते दिखाई दे रहे हैं जो बेहद गंभीर हैं। यदि हालात ऐसे ही रहे तो पुलिस व प्रशासन द्वारा मजबूरन सख्ती अपनाई जाएगी। बैठक में सीएलजी सदस्यों द्वारा भी सुझाव दिए गए। बैठक में तहसीलदार राहुल पारीक, थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, पालिकाध्यक्ष कमलेश कुमार साहू, सीएलजी सदस्य मोहम्मद सईद नकवी, किशन परेवा, चांदमल जैन, एडवोकेट हेमंत जैन, गोपी चैधरी, जितेन्द्र बोयत, सलाम गौरी, रतन पंवार, धनराज कच्छावा, नवल किशोर पारीक आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

मैराथन में दौड़े नर्सिंग स्टूडेंट, अंगदान के लिए आमजन को किया जागरूक

केकड़ी, 18 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान नर्सिंग कॉउंसिल...