केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर जिले के सावर थाना पुलिस ने पानी के इंजन चोरी करने के मामले में 5 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है। हैड कान्स्टेबल किशनलाल जाट ने बताया कि अज्ञात चोरों ने गत सितम्बर माह में चीकल्या के पास स्थित खाल में सिंचाई के लिए रखे तीन पानी के इंजन चोरी कर लिए थे। गत दिनों केकड़ी सदर थाना पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में चोरों ने चीकल्या में भी इंजन चोरी करने की घटना में संलिप्तता स्वीकार की थी। सदर थाना पुलिस की सूचना पर सावर थाना पुलिस ने रघुनाथपुरा थाना फूलियाकलां जिला भीलवाड़ा निवासी सुरेश खारोल, प्रतापपुरा थाना सरवाड़ जिला अजमेर निवासी प्रधान खारोल व अजय उर्फ घोनू खारोल, पेच की बावड़ी थाना हिंडौली जिला बूंदी हाल काजीपुरा केकड़ी निवासी हरिसिंह उर्फ मुकेश उर्फ हुच्या मीणा एवं काजीपुरा निवासी योगेश उर्फ बालक कोली को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर रघुनाथपुरा निवासी सुरेश खारोल के घर से तीनों इंजन बरामद कर लिए है। इसी के साथ चोरी की वारदात में प्रयुक्त पिकअप जीप भी जब्त की है। पांचों आरोपियों को मंगलवार को वापस न्यायालय में पेश किया जाएगा।