Wednesday, March 19, 2025
Homeसमाजसाहू समाज ने मनाई भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की जयंती

साहू समाज ने मनाई भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की जयंती

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) साहू समाज केकड़ी के तत्वाधान में सोमवार को तीनबत्ती चौराहा स्थित सीताराम मंदिर में समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी का जन्म जयंती महोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने दीप प्रज्वलित किया। राष्ट्रीय शिक्षक संघ जिला उपसभाध्यक्ष राजेंद्र सुजेडिया ने मां कर्मा देवी के जीवन पर प्रकाश डाला। साहू समाज कर्मचारी संघ अध्यक्ष डॉ.विष्णु जी बलरेवा ने साहू समाज के महा पुरुषों के बारे में विचार व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि वीर सावरकर मंडल अध्यक्ष पवन साहू, ओमप्रकाश मंगलूण्डिया, समाज संरक्षक नोरत मल मंगलूण्डिया, पार्षद सुरेश मंगलूण्डिया ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस शुभअवसर पर पार्षद लोकेश साहू, नंदकिशोर जेतवाल, नाथू लाल आसरवाँ, सीताराम सिनोतिया, बजरंग पण्डियार, बजरंग सुजेडिया, अमित जेतवाल, गोविंद आसरवां,हनुमान बाथरा, दीपक सुजेडिया, विष्णु महावर, कृष्ण बाथरा, विष्णु सुजेडिया, भेरूलाल मंगलूण्डिया, बलराम, विष्णु, दिलखुश जाकलपुरिया, कन्हैया लाल साहू, दीपक साहू, दिलकुश साहू, कृष्णा साहू, मुरारी साहू, गोविंद साहू, बल्लू साहू, अनिल साहू, जीतू साहू, सुरेश साहू, पप्पू  साहू, सत्यनारायण साहू, हनुमान साहू, कमल साहू, ललित साहू, नाथू साहू, सिंटू साहू सहित सैकड़ों समाज बन्धु उपस्थित रहे। बजरंग दल के पूर्व जिला सयोंजक दशरथ कुमार साहू ने आभार व्यक्त किया।

राजकीय जिला अस्पताल में फल वितरण कार्य करते साहू समाज कर्मचारी संघ के सदस्य।

राजकीय अस्पताल में किया फल वितरण साहू समाज कर्मचारी संघ ने मां कर्मा देवी की जयंती के अवसर पर अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल वितरित किए। अध्यक्ष डॉ.विष्णु कुमार तेली ने बताया कि इस दौरान पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू अ​तिथि के रूप में उपस्थित थे। फल वितरण कार्य में अशोक जेतवाल, बजरंग सुजेडिया, ओम प्रकाश साहू आदि ने आर्थिक सहयोग किया गया। इस मौके पर संघ के सचिव राजेंद्र सुजेडिया, कजोड़ मल बलरेवा, दुर्गालाल बाथरा, बजरंग सुजेडिया, कन्हैयालाल साहू, महावीर साहू, निखिल साहू, श्याम साहू, सुरेश साहू, विनोद साहू, अंतिमा साहू आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES