Site icon Aditya News Network – Kekri News

सिंधी समाज ने मनाया चेटीचण्ड पर्व, वाहन रैली में गूंजे भगवान झूलेलाल के जयकारे

केकड़ी में चेटीचण्ड के अवसर पर सिंधी समाज के तत्वावधान में निकाली गई वाहन रैली पर पुष्पवर्षा करते कस्बेवासी।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) सिंधी समाज की ओर से चेटीचण्ड के अवसर पर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर से विशाल वाहन रैली निकाली गई। रैली का शुभारम्भ सिंधी भ्रात्री मण्डल के अध्यक्ष बलराज मेहरचन्दानी ने किया। रैली कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस सिंधी मंदिर पंहुच कर सम्पन्न हुई। रैली में सबसे आगे वाहन पर झूलेलाल की तस्वीर लगाई हुई थी।

सिंधी समाज के युवाओं ने अपने सिर पर लाल व भगवा टोपी एवं गले में जय झूलेलाल लिखा दुपट्टा धारण कर रखा था। रैली के दौरान वातावरण आयोलाल झूलेलाल के नारों से गुंजायमान हो गया। इस दौरान कस्बे में कई स्थानों पर स्वागत द्वार लगाए गए। कस्बेवासियों ने रैली का पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया। वाहन रैली के बाद सिंधी मंदिर में गुरू ग्रन्थ साहिब के पाठ एवं सत्संग का आयोजन किया गया।

केकड़ी में चेटीचण्ड के अवसर पर सिंधी समाज के तत्वावधान में निकाली गई वाहन रैली।
Exit mobile version