केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) सिंधी समाज द्वारा चेटीचण्ड पर्व के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पर्व के तहत रविवार रात्रि को बीजासण माता मंदिर के सामने स्थित होटल वृन्दा में सिंधीयत मेले का आयोजन किया गया। शुरुआत में सिंधी भ्रात्री मण्डल के अध्यक्ष बलराज मेहरचन्दानी, शंकरलाल होतचन्दानी, भगवान दास भगतानी, रतनचन्द रंगवानी, पंकज होतचन्दानी, नरेन्द्र बजाज, वासु कोरानी, अशोक रंगवानी, राजू भगतानी, गोपाल रूपचन्दानी, रवि हरवानी समेत अन्य ने भगवान झूलेलाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया व आरती की। मेले के दौरान सिंधी खानपान की स्टॉल लगाई गई। महिला, पुरुषों व बच्चों ने सिंध के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। युवा वर्ग ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया।
रक्तदान शिविर 30 मार्च को, विशाल वाहन रैली व शोभायात्रा 2 अप्रेल को सिंधी समाज के अध्यक्ष बलराज मेहरचन्दानी ने बताया कि अमर शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष एवं चेटीचण्ड के अवसर पर आगामी 30 मार्च 2022 को बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है। आगामी 2 अप्रेल 2022 को सुबह 9 बजे बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी, सुबह 11 बजे सिंधी मंदिर में पाठ साहिब एवं एक बजे से भंडारे का आयोजन होगा। शाम को भगवान झूलेलाल की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुरानी केकड़ी स्थित चारभुजा मंदिर पहुंचेगी। महिला घाट पर ज्योति विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन होगा।