केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में कोरोना संक्रमण के मामले में सुखद संकेत नजर आ रहे है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से भी कम है। ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर पेनिक होने की आवश्यकता नहीं है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि तीसरी लहर संक्रामक है, लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। मुंह पर मास्क एवं दो गज की दूरी समेत आवश्यक नियमों की पालना से इस पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राजकीय जिला चिकित्सालय की आरटीपीसीआर लैब में 190 सैम्पल की जांच की गई। इनमे से 15 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। पॉजिटिव रिपोर्ट हुए सभी लोगों को होम आइसोलेट करने के साथ ही इनके सम्पर्क में आए लोगों के सैम्पल लेकर जांच की जा रही है।