केकड़ी, 10 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री शीतल नवयुवक मंडल की वार्षिक साधारण सभा सब्जी मंडी स्थित ओसवाल संस्था भवन में आयोजित की गई। बैठक में सुमित धूपिया को आगामी कार्यकाल के लिए पुन: अध्यक्ष घोषित किया गया। अन्य पदाधिकारियों में सिद्धार्थ तातेड को उपाध्यक्ष, भावेश तातेड को मंत्री, मयंक सेठी को कोषाध्यक्ष एवं राहुल तातेड सचिव निर्वाचित किया गया। इस मौके पर वैभव धूपिया, प्रकाश पीपाड़ा, योगेश तातेड, आयुष धूपिया, रवि सेठी, हर्षित सेठी, कपिल जैन, अक्षित कोठारी, चिराग तातेड, भव्य तातेड, अतुल धूपिया, विपुल तातेड, आदि मौजूद रहे।
