केकड़ी, 17 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अस्थल मोहल्ला में कटला मस्जिद के समीप बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर दो सोने की चेन छीन ली। चेन स्नैचिंग का पता चलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडिचेरी निवासी राजेश कटारिया अपने परिवार के साथ इन दिनों केकड़ी आए हुए हैं। शनिवार शाम को राजेश की पत्नी पिंकी अपनी भतीजी यशस्वी के साथ स्कूटी पर बाजार आई हुई थी।
पहन रखी थी दो सोने की चेन सब्जी मंडी इलाके में काम निबटा कर दोनों स्कूटी पर बैठकर अस्थल मोहल्ला की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पीछे की तरफ से बाइक पर आए दो बदमाशों ने पिंकी के गले पर झपट्टा मारा और गले में पहनी दो सोने की चेन झपट ली। महिला कुछ समझती उससे पहले बदमाश अजमेरी गेट की तरफ भाग छूटे। दोनों चेन का वजन लगभग 3 तोला बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की।