Sunday, February 16, 2025
Home सामाजिक स्थापना दिवस पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने लगाए बेजुबान परिन्दों के लिए परिंडे

स्थापना दिवस पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने लगाए बेजुबान परिन्दों के लिए परिंडे

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) एनएसयूआई के 52वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बेजुबान परिन्दों के लिए केकड़ी कस्बे में विभिन्न स्थानों पर 51 परिंडे लगाए। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य पीयूष गुप्ता, पूर्व इकाई अध्यक्ष दीपक डसाणियां, संभाग संयोजक भावेश जैन, इकाई अध्यक्ष हर्षित तोषनीवाल, छात्र प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव, दीपक खटाना, पहलवान गहलोत, प्रद्युम्न आचार्य, विशाल आचार्य, प्रधान चौधरी, शिवराज सैनी, शोभाग गुर्जर, दिनेश, फिरोज खान आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

केकड़ी में कोरोना की गति हुई धीमी

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में कोरोना संक्रमण फैलने...

केकड़ी के शिक्षा अधिकारी, जिला स्तर पर निभा रहे जिम्मेदारी

केकड़ी, 14 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान शिक्षक प्रगतिशील...