Site icon Aditya News Network – Kekri News

स्वस्थ्य तन में स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास

केकड़ी में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मंचासीन अतिथि।

केकड़ी। रंगारंग प्रस्तुतियों के मध्य यहां पटेल मैदान पर शनिवार को 65वीं राज्य स्तरीय 14 वर्ष छात्रछात्रा कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हुआ। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी ग्रामीण के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू मुख्य अतिथि एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याती विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट ने की। वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ्य तन में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है। सर्वांगीण विकास में खेलकूद का महत्व सर्वविदित है। शैक्षिक गतिविधियों के साथ खेलकूद गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द मोची ने कहा कि नवोदित पीढ़ी को ऐसे आयोजन से जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा मिलती है। विद्यार्थी समता, ममता, भातृत्वभाव, सहयोग एवं समन्वय जैसे आदर्श गुण खेल मैदान में ही ग्रहण कर सकते है। खेल को हारजीत की भावना के बजाए खेल की भावना से खेलना चाहिए।

केकड़ी में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में परेड पर पुष्पवर्षा करती अध्यापिकाएं।

समारोह की शुरुआत में छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्रछात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाध्यापक भागीरथ बगालिया ने स्वागत उद्बोधन एवं शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण चौधरी ने प्रतियोगिता का परिचय दिया। अतिथियों ने परेड की सलामी ली। अध्यापिकाओं ने परेड में शामिल खिलाडिय़ों पर पुष्पवर्षा की। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। झण्डारोहण के साथ प्रतियोगिता का आगाज हुआ। तकनीकी सलाहकार किशनलाल जाट ने आभार जताया। संचालन अरविन्द अग्रवाल ने किया। इस दौरान एसीबीईओ राधेश्याम कुमावत, मोलकिया सरपंच धनराज जाट, एसएमसी अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सहित निर्णायक मण्डल के सदस्य, टीम प्रभारी, विभागीय अधिकारी, उडऩ दस्ते के सदस्य, खिलाड़ी खेलप्रेमी मौजूद रहे।

केकड़ी में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में उपस्थित विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ी।

ये रहे पहले दिन के परिणाम

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन कई रोमांचक मुकाबले हुए। पीईईओ गायत्री शर्मा एवं मीडिया प्रभारी अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि छात्र वर्ग में जयपुर ने सीकर, बाड़मेर ने कोटा, उदयपुर ने चित्तौडग़ढ़, झुन्झुनूं ने दौसा, बारां ने बांसवाड़ा, बीकानेर ने टोंक, सवाई माधोपुर ने धौलपुर, हनुमानगढ़ ने भरतपुर, प्रतापगढ़ ने झालावाड़, शार्दुल स्पोर्ट स्कूल बीकानेर ने पाली, श्रीगंगानगर ने जालौर, राजसमन्द ने डूंगरपुर एवं भीलवाड़ा ने चुरु को हराया। इसी प्रकार छात्रा वर्ग के मुकाबलों में अलवर ने प्रतापगढ़, जयपुर ने दौसा, पाली ने राजसमन्द, करौली ने डूंगरपुर, बीकानेर ने उदयपुर, जालौर ने बारां, अजमेर ने बांसवाड़ा एवं नागौर ने कोटा को हराया।

Exit mobile version