Site icon Aditya News Network – Kekri News

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में दिखाया उत्साह

केकड़ी के समीपवर्ती धून्धरी में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाता का उत्साह बढ़ाते आयोजक।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी के समीपवर्ती धून्धरी में ग्राम में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत भागचन्द कुमावत ने बताया कि रक्तदान हर ग्राम मुहिम के तहत सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक शिविर में 21 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी कड़ी में पहला शिविर धून्धरी में लगाया गया है। शिविर के दौरान राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के ब्लड बैंक की टीम ने कुल 21 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर में डॉ. अभिषेक पारीक, ब्लड बैंक काउंसलर विनोद साहू, चिकित्साकर्मी प्रवीण नागोरिया, पदम जैन, लियाकत अली सरफराज आदि ने सहयोग किया। शिविर में अर्जुन सिंह मीणा, श्योजी कहार, रामराज कहार, सीताराम कहार, नौरत कहार, देवेन्द्र सिंह चौहान, मुकेश कुमावत, दीपू कुमावत, बद्री कुमावत, मनीष कुमावत, खुशराज कुमावत, ओमप्रकाश कुमावत, दिलखुश कुमावत, राजू कुमावत, सीताराम कुमावत, शंकर कुमावत, गोविन्द सैन, मोटाराम कहार, राधेश्याम कुमावत, मनोज कुमावत आदि ने पहली बार रक्तदान किया।

Exit mobile version