Site icon Aditya News Network – Kekri News

सड़क हादसे में किशोर की मौत, एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी। उपखंड के सावर क्षेत्र में पंडेर रोड पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद केकड़ी एवं केकड़ी से अजमेर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर सावर थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायन गुर्जर अस्पताल पहुंचे और घायल का उपचार करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलगांव निवासी सरकार उर्फ नरेंद्र कहार (22) पुत्र लालाराम कहार एवं अजय कुमार कहार (13) पुत्र अर्जुन लाल कहार बाइक पर पण्डेर की तरफ जा रहे थे। कुशायता से आगे मोटालाव चौराहे के समीप मोड़ पर डेयरी पिकअप के चालक ने लापरवाही व तेजगति से वाहन चलाकर बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार अजय कहार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक सरकार कहार को सावर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद केकडी रेफर कर दिया गया। जहां से उसे अजमेर रैफर कर दिया गया। मृत किशोर का शव चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटनाकारित करने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version