केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा की ओर से गुरुवार को यहां महाराष्ट्र के नांदेड़ में हुई समाज के भामाशाह संजय बियानी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार राहुल पारीक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि गत 5 अप्रैल को महाराष्ट्र के नांदेड़ में माहेश्वरी समाज के भामाशाह व समाजसेवी संजय बियानी की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे समस्त भारतवर्ष के माहेश्वरी समाज को आघात पहुंचा है और सभी में गहरा रोष व्याप्त है। समाज हमेशा देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाता आया है तथा अपनी लगन ईमानदारी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ देश के विकास में अपना योगदान देता रहा है। ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई है कि हत्याकांड में लिप्त दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए व कड़ी सजा दी जाए। जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावर्ती न हो। ज्ञापन देने से पूर्व यहां जयपुर रोड स्थित माहेश्वरी प्रगति मण्डल में समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर स्व. बियाणी के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिसके बाद समाजबंधु रैली के रूप में उपखंड अधिकारी कार्यालय तक पहुंचे।
इस दौरान समाज के लोगों ने हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जबरदस्त नारेबाजी की। इस मौके पर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा अध्यक्ष राकेश चौधरी, मंत्री सत्यनारायण सोमानी, प्रगति मंडल अध्यक्ष पवन कुमार राठी, मंत्री राकेश तोषनीवाल, माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, मंत्री टीकमचन्द आगीवाल, जिला उपाध्यक्ष एस एन न्याति, शिवरतन मूंदड़ा, बाबूलाल बजाज, अनिल राठी, भागचंद मूंदड़ा, यशवंत बेली, आनंदी राम सोमानी, सत्यनारायण बसेर, रामकिशन जैथलिया, राकेश डागा, शिवकुमार बियानी, अशोक तोषनीवाल, रोहित राठी, गुलाबचंद सोमानी, पुखराज तोषनीवाल, रोहन राठी, दिनेश राठी, गोपाल बियाणी, बजरंग लाल माहेश्वरी, अवनीश मूंदड़ा, रमेश मांगधना, राधेश्याम बागला, महेश मूंदड़ा, गुलाबचंद सोमानी, मनोज न्याति, विष्णु स्वरूप बियानी, अंकित नुहाल, लक्ष्मीकांत नुहाल, प्रदीप राठी, सुरेश राठी, मुरली काबरा, गोविंद दुदानी, परितोष बांगड़, विनोद दुदानी, शिवप्रसाद मांगधणा, अमित हेड़ा, दीपचंद तोषनीवाल, श्यामसुंदर माहेश्वरी समेत समाज के अनेक जने मौजूद रहे।