केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) कस्बे में हनुमान जयंती का पर्व शनिवार को परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान शहर के विभिन्न बालाजी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना व भजन संध्या के साथ विविध कार्यक्रम होंगे। दोपहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें विभिन्न अखाड़ों के युवक शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन करेंगे। इसी प्रकार श्रीरामचरित मानस मण्डल के तत्वावधान में गीता मार्ग स्थित गीता भवन में शाम 7.30 बजे से 351 आसन पर सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। महामण्डलेश्वर आचार्य जगदीशपुरी के पावन सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में केकड़ी सहित अन्य जगहों से आने वाले श्रद्धालु भाग लेंगे। आयोजन में आचार्यश्री के सहयोगी महेन्द्र चैतन्य एवं नारायण चैतन्य का सानिध्य भी प्राप्त होगा। सुन्दरकाण्ड पाठ की शुरूआत से पहले रामचरितमानस की विधिवतï पूजा अर्चना की जाएगी तथा पाठ के बाद सामुहिक आरती एवं प्रसाद वितरण होगा।