केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) कस्बे में हनुमान जयंती का पर्व शनिवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान नगर के विभिन्न हनुमान मंदिरो में धार्मिक आयोजन हुए। दोपहर बाद विशाल जुलूस निकाला गया। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए घण्टाघर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। जुलूस में वीर हनुमान की आकर्षक झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। विभिन्न अखाड़ा कलाकारों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को दांतो तले अगुंली दबाने के लिए मजबूर कर दिया। भैरूगेट पर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने विभिन्न अखाड़ों के उस्तादों का स्वागत किया। जुलूस का नगरवासियों ने कई जगह भव्य स्वागत किया। खिड़की गेट पर मुस्लिम समुदाय की ओर से पुष्पवर्षा की गई।
इस दौरान मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोगों ने अखाड़ा उस्ताद नाथूलाल मेघवंशी, भंवर खलीफा, टीकमचन्द जैन, गोपाल पारीक, श्यामलाल, भंवरलाल, बैनाथ माण्ड्या, रमजानी एवं शहाबुद्दीन सहित दोनों समुदायों के अखाड़ा उस्तादों का साफा बन्धवाकर अभिनन्दन किया। जुलूस समापन पर हनुमानजी की आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। जुलूस के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केकड़ी शहर, केकड़ी सदर, सावर समेत पुलिस लाइन अजमेर से आया पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय आदि जुलूस के साथ चल रहे थे।