केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंप कर विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजूलता सुवालका ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग व महिला अधिकारिता विभाग के अधीनस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी एवं ग्राम साथिने नौनिहालों को पोषित एवं शिक्षित कर देश के भावी कर्णधारों की फौज तैयार कर रही है। पूरी मेहनत के बाद भी उनका न वर्तमान सुरक्षित है, न ही भविष्य। पूर्व में आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं को नियमित करने, बेहतर मानदेय देने एवं एकमुश्त भत्ता देने के लिए आश्वस्त किया गया। लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई। इससे महिला कार्मिक अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। सुवालका ने कहा कि वे अपना अधिकार मांग रही है। लेकिन सरकार उदासीन बनी हुई है। सरकार को उनकी मांगों पर विचार करने एवं समस्याओं का निस्तारण करने की पहल करनी चाहिए। इस मौके पर सरोज चौहान, आशा मेघवंशी, मिथिलेश कंवर, संध्या चौहान, पिंकी, सीमा शर्मा, अनिता मंडोवरा, सीमा सैनी, राजू जैन, प्रतिभा, कृष्णा टेलर, इन्द्रा जैन, संतरा देवी, सुलोचना वैष्णव, कंवरी राठौड़, माया टेलर, शांति खारोल, सीता, उर्मिला, सुनिता, खुशकंवर, शशिकला, प्रतिभा नामा, यासमीन, रिजवाना अंसारी, प्रेमदेवी, द्वारिका विजय सहित अनेक महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।
