Monday, January 20, 2025
Home शासन प्रशासन हादसा दर हादसा...! मौन बैठे है जिम्मेदार..., चारों तरफ एक ही सवाल,...

हादसा दर हादसा…! मौन बैठे है जिम्मेदार…, चारों तरफ एक ही सवाल, कब जागोगे सरकार…!

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां ब्यावर रोड चौराहे पर खुले नाले के कारण प्रतिदिन हादसे हो रहे है, लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे है। शनिवार को भी यात्रियों से खचाखच भरी रोडवेज बस का पिछला टायर खुले नाले में जा धंसा। टायर के नाले में धंसते ही बस एक तरफ झुक गई। बस के झुकते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। रोडवेज बस के चालक ने बमुश्किल बस को नियंत्रित किया, जिससे बस पलटी खाने से बच गई। मौके पर एकत्रित  लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद भीड़ ने धक्का देकर खाली बस को नाले से बाहर निकाला। हादसे का पता चलते ही पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू भी मौके पर पहुंच गए और प्रशासनिक अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराया। साहू ने बताया कि यह सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन आती है तथा यहां मरम्मत आदि का कार्य भी उन्हीं के जिम्मे है। ऐसे में पालिका द्वारा इसे सही कराने का कार्य नहीं कराया जा सका। परन्तु जनहित को देखते हुए जल्दी ही पालिका द्वारा ही इस नाले को कवर कराने का कार्य कराया जाएगा। गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी इसी जगह रोडवेज बस नाले में जा धंसी थी। इसके अलावा यहां कई हादसे हो चुके है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हर हादसे के बाद संबंधित विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन किसी तरह की सार्थक कार्रवाई नहीं हुई।

संबंधित समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

अचानक बस में मच गई चीख पुकार, लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला तो आई जान में जान https://adityanewsnetwork.com/अचानक-बस-में-मच-गई-चीख-पुका/

RELATED ARTICLES